बुध ग्रह बुद्धि और विवेक का कारक है |

Spread the love

बुध ग्रह बुद्धि और विवेक का कारक है |

सूर्य मंडल में सूर्य को राजा और बुद्ध को युवराज माना गया है | बुध छोटे बच्चों की तरह जिद्दी भी है और , शैतानी , और समझदारी भी इस ग्रह में है | काल पुरुष कुंडली में राशि चक्कर में बुध की दो रशिया, मिथुन और कन्या आती है| मिथुन तीसरे भाव में और कन्या राशि छठे भाव में आती है | बुध शब्द बुद्धि से काफी समानता रखता है| बुध का स्वभाव बच्चों जैसा है वह उतावलापन जो बच्चों में होता है वो बुध में है | बुध जितना खुशमिजाज और मज़ाक़िआ है उतना ही जिद्दी भी है | बुध की ग्रहण शक्ति के साथ समझ भी बहुत अच्छी है | बुध का वाणी पर भी अधिकार है | अच्छी समझ, चतुराई वाली बातें , शब्दों से खेलने जैसी बुध की विशेषताएं हैं | , बुध की मिथुन राशि तीसरे भाव में होने के कारण, जो वायु तत्व की राशि है | उससे सुनने की शक्ति , ध्वनि, आवाज ,पर बुध का अधिकार है | तृतीय भाव छोटी यात्राओं का है इस कारण बुध में चंचलता और बदलावऔर हर पल रमन करने की इच्छा रहती है || उसे हमेशा बदलाव पसंद है | एक जगह स्थिर नहीं रहता | बुध को चंद्रमा का पुत्र कहा गया है | बुध मुख्य रूप से व्यापार का प्रतिनिधि है बुध बुद्धि और विवेक का कारक है | बुध अपनी कन्या राशि में 15 अंश तक परम उच्च और मीन राशि में 15 अंश तक परम नीचे का माना जाता है | सूर्य और चंद्र की भांति बुध सदैव मार्गी नहीं रहता | समय-समय परमार्गी और बकरी और अस्त होता रहता है | बुध ग्रह यदि शुभ ग्रहों से युक्त हो तो शुभ फल और पापी ग्रहों से युक्त हो तो अशोक फल देता है | बुध अपनी नीच राशि में हो या शत्रु राशि में हो तो बात, पित्त, कफ के रोगों से पीड़ित करता है| बुध उत्तर दिशा का स्वामी है | बुध निपुंसकऔर त्रिदोष करी है | बुध ग्रह रजोगुण है | इसकी विम्शोतरी महादशा १७ वर्ष की मानी गई है |

बुध के अधीन शरीर के हिस्से |

श्रवण शक्ति बुध के अधिकार में है अतः कानों पर बुध का अधिकार है | बुध वहन का कारक है अंतः श्वसन संस्था फेफड़े और कंधे पर बुध का अधिकार होता है| बुध की दूसरी राशि कन्या कुदरत कुंडली में छठे भाव आरंभ में आती है अतः इस भाव से पाचन संस्थान पर बुध का अधिकार है शरीर में जितनी नाड़ी हैं उन पर बुध का अधिकार है| शरीर में हाथ बाजु कंधे पर बुध का अधिकार है |

बुध ग्रह के गुण|
बुध का वाणी पर अधिकार होने के कारण बातूनी , और बुद्धि पर अधिकार होने के कारण अच्छा आकलन, बचकाने स्वभाव के कारण यह लोग अपनी सोच पर कायम नहीं रहते, चंचल और स्थिर न रहने के कारण एक साथ कई कामों में मगन रहते हैं | उनको पढ़ने लिखने का शौक होता है मगर फिर भी बचकाना ,जैसे किसी बच्चों की तरह बर्ताव करते हैं |

बुध ग्रह से संबंधित बीमारियां|

बुध वाणी से जुड़ा हुआ होने के कारण तुतलाना, गूंगापन ,सुनने की संस्था पर अधिकार होने के कारण कम सुनाई देना और श्वसन संस्था पर अधिकार के कारण अस्थमा टीबी, दमा , जैसी बीमारियां और कान की बीमारियां बहरापन ,हाजमे की बीमारियां और नसों की बीमारी अदि , इन सभी पर बुध का प्रभाव होता है |

बुध से संबंधित कारोबार |

बुध का बुद्धि पर अधिकार होने के कारण दलाल , शिक्षक, प्रोफेसर ,वकील,सलाहकार , स्कूल कॉलेज में पढ़ाने वाले शिक्षक दुभाषिए ,बुध का वाणी पर अधिकार होने के कारण और कलम पर अधिकार होने के कारण लेखक संपादक ,प्रकाशक ,अनुवादक, इश्तिहार ,छपाई ,प्रिंटिंग प्रेस ,अखबारों के छापा खाने यह सब बुध के अधिकार में है| ,बुध प्रसारण से संबंधित अतः टेलीफोन मोबाइल फोन, नजदीक की यात्राएं ,यात्रा संस्थाएं | ,बुध गणती है अतःकंप्यूटर, कंप्यूटर प्रोग्राम ,ज्योतिषी और हर तरह का व्यापार यह सब बुध के अधिकार में है |

बुध ग्रह के अधीन निर्माण कार्य |

बुध का लेखन पर अधिकार है तथा स्टेशनरी ,कलाम ,पेंसिल, छपाई के साधन ,समाचार पत्र ,वायरलेस सेट, मोबाइल फोन, टेलीफोन, टीवी , जैसा बुध के अधिकार में है| बुध सुनने की शक्ति से जुड़ा है अतः सुनने के जंतर , बुद्ध युवराज है अतः हर तरह के खिलौने ,कैलकुलेटर , कंप्यूटर, लैपटॉप ,प्रिंटिंग मशीन, फोटो स्टेट मशीन आदि निर्माण के कार्य बुध के अधिकार में है |

बुध ग्रह के अधीन स्थान |

बुध एजुकेशन का कारक है अत स्कूल ,कॉलेज, लेक्चर हॉल, सभा स्थान ,टीवी सेंटर, दूरसंचार के केंद्र टेलीफोन सेंटर,, कॉल सेंटर ,पोस्ट ऑफिस, छपाई के कारखाने , प्रिंटिंग प्रेस , स्टेशनरी की दुकान, किताबों के सेल्फ ,अलमारी जहां पर किताब रखी जाती हैं | लेटर बॉक्स, राइटिंग आदि | बुध के वायु तत्व के कारण खिड़कियां यह सब बुध के अधीन है |

बुध के अधीन जानवर, पक्षी, पेड़ पौधे |

बुध युवराज है अतः छोटा पक्षी | बुध का वाणी पर अधिकार है अतः गाने वाले पंछी | बुध का रंग हरा है अतः हरी सब्जियां छोटे पौधे, दोहरा भाव होने के कारण दो दल वाले अनाज, हरी मूंग की दाल और पत्तेदार सब्जियां पर बुद्ध का अधिकार है |

2 thoughts on “बुध ग्रह बुद्धि और विवेक का कारक है |”

Leave a Comment