2024  में कुंभ राशि के जातकों के लिए उपाय,स्वामी शनि ,उनका स्वभाव,गुण ,कारोबार बीमारियां,|

Spread the love

2024  में कुंभ राशि के जातकों के लिए उपाय,स्वामी शनि ,उनका स्वभाव,गुण ,कारोबार बीमारियां,|   

शनि की मूल त्रिकोण राशि ,बांटने की चाह ,वायु तत्व, |

              कुंभ राशि काल पुरुष कुंडली में एकादश वे स्थान पर आती है|  इसका स्वामी शनि ग्रह है| यह राशि शनि की मूल त्रिकोण राशि है | कुंभ राशि में ना  कोई ग्रह उच्च का होता है और ना नींच का |    कुंभ राशि का चिन्ह एक स्वस्थ आदमी है, और उसके हाथ में एक घड़ा है ,और वह कुछ देना और बांटना चाह रहा है | उसे घड़े में कितना पानी है उसे नहीं पता मगर बांटता  जा रहा है |  कुंभ राशि स्थिर स्वभाव वाली , तथा वायु तत्व की राशि है, इस कारण कुंभ राशि के जातकों में ठोस सोच ठोस विचार और नए अनुसंधान के लिए कल्पना शक्ति पाई जाती है|  मिथुन राशि और तुला राशि भी वायु तत्व की ही राशि है, किंतु मिथुन राशि की कल्पना शक्ति, साहित्य, गणित या साधारण वैज्ञानिक  विषयों तक सीमित  है ,और तुला राशि की कल्पना शक्ति, व्यापारी और कारोबारी सोच वाली है|  मगर कुंभ राशि की कल्पना शक्ति ,अनुसंधान और असाधारण कल्पना शक्ति है ,और नवीनतम अनुसंधान से संबंधित है। इस राशि के जातकों का स्वभाव अद्वितीय और विचारशील होता है। यहां कुछ मुख्य विशेषताएं दी गई हैं:

स्वभाव:

  • ये व्यक्तित्व बहुत उत्कृष्ट और विचारशील होते हैं।
  • वे समाज में न्याय की ओर प्रवृत्ति रखते हैं और अच्छे कर्मों की ओर प्रेरित करते हैं।
  • कुंभ राशि के जातकों का मुख्य लक्ष्य सामाजिक परिवर्तन और सेवा होता है।
  • कुंभ राशि के जातक उच्चतम बुद्धि , साफ-साफ अपनी बात रखने वाले और दूसरों पर उपकार करने वाले और नई सोच और अपने बर्ताव तथा रहन-सहन पर पूरी तरह काबू रखने वाले होते हैं | 
  • कुंभ राशि के जातक आजाद सोच, अच्छा आकलन और दूसरों को अच्छी राय देते हैं | इनको  रहस्यमय  विज्ञान पसंद है ,और उसी से जुड़े अनुसंधान और नई-नई खोज करना इन जातकों की विशेषताएं हैं| 

गुण:

  • इन व्यक्तियों का गुण होता है सत्य, न्याय, और सहानुभूति।
  • जैसा के कुंभ राशि का चिन्ह है, एक स्वस्थ आदमी हाथ में खड़ा लेकर कुछ बांटना चाहता है, वैसे ही दूसरों को कुछ देने की कुंभ राशि के जातकों में पाई जाती है| 
  • कुंभ राशि के जातकों में त्याग की भावना होती है | 
  • इसलिए कुंभ राशि में जो भी ग्रह है, उससे संबंधित जो भी चीज जातक ने प्राप्त कर ली हो उसे बताते रहना चाहिए, |  
  • कुंभ राशि वाले जातकों के लिए एक महत्वपूर्ण उपाय है कि जो भी ग्रह उनके इस राशि में हो उससे संबंधित इन अनाज घर में एक घड़े में डालकर रखें और उस घड़े से थोड़ा-थोड़ा अनाज हर रोज पक्षियों को पाना शुरू करें | घड़े में अनाज खत्म होने से पहले उसमें और डालते रहें |  ऐसा करने से कुंभ में बैठा उनका वो ग्रह  बहुत स्ट्रॉन्ग होगा और अच्छा फल करेगा|  

शरीर के हिस्से:

  • कुंभ राशि से जुड़े हुए जातकों के लिए शारीरिक स्वास्थ्य में चिंता का सिलसिला रहता है, खासकर पैरों के हिस्से , पुरुष का दाहिना कान और स्त्रियों का बायां कान 

बीमारियां:

  • इन व्यक्तियों को अक्सर तंतु मुद्रा की समस्या, श्वास नली की समस्याएं, और यौन रोगों का सामना करना पड़ता है।साथ ही कान और पैरों की बीमारियां,शरीर में हड्डी और चमड़ी की तकलीफो का भी सामना करना पड़ता है |  

निर्माण कार्य:

  • वे रचनात्मक होते हैं और अच्छे निर्माण कार्य में रुचि रखते हैं।
  • कुंभ राशि वायु तत्व की राशि है, इस कारण हवा पर चलने वाले दबाव के यंत्र, गैस सिलेंडर, वायु  से संबंधित सभी यंत्र, लाउडस्पीकर, टेलीफोन, हवाई जहाज, भाप से चलने वाले सभी जंतर, छोटे जहाज, कानों को सुनने के लिए प्रयोग होने वाले श्रवण यंत्र , पानी के पंप बड़े, पुल, घरों के खिड़कियां और दरवाजे और उनके कांच अदि  का निर्माण कार्य कुंभ राशि के जातक कर सकते हैं| 

कारोबार:

  • ये व्यक्तित्व बिजनेस और वित्तीय क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
  • कंप्यूटर तकनीक, अंतर्दृष्टि, और नवाचार में उनका रुचि विशेष रूप से प्रगट हो सकता है।
  • कुंभ राशि का स्वामी शनि जो मृत्यु का कारक है उस कारण चमड़े का कारोबार, उनके व्यापारी,  यांत्रिकी रिसर्च इंस्टीट्यूट , हवाई अड्डे, जासूसी विभाग, बिजली पर चलने वाले यंत्रों का कारोबार, पुरानी चीजों का संग्रहालय ,खदानें एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर का कारोबार, जहाज के कारखाने, नई तरह  की तकनीक का अनुसंधान केंद्र, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, अदि  से जुड़े कारोबार या नौकरी कुंभ राशि के जातक कर सकते हैं| 

कुंभ राशि के स्थान:

  • कुंभ राशि का स्वामी ग्रह शनि होता है।
  • यह राशि कुंभ दोम, विषुव-द्वादशी नक्षत्र, और शनि  ग्रह से जुड़ी होती है।
  • कुंभ राशि के स्थान, पर्वत की चोटी ,जहाज का सबसे ऊपरी हिस्सा ,मोबाइल के टावर ,वायरलेस, रडार ,किसी भी चीज के अनुसंधान केंद्र प्रयोगशाला, सभी वायु यंत्र और शहर या गांव की हद पर स्थित श्मशान घाट, इन स्थानों पर कुंभ राशि का अधिकार होता है | 

कुंभ राशि वालों के लिए कुछ उपाय  

  • कुंभ राशि वाले जातकों के लिए एक महत्वपूर्ण उपाय है कि जो भी ग्रह उनकी  कुंडली में  इस राशि में हो उससे संबंधित अनाज  या  सतनाजा  घर में एक घड़े में डालकर रखें और उस घड़े से थोड़ा-थोड़ा अनाज हर रोज पक्षियों को पाना शुरू करें | घड़े में अनाज खत्म होने से पहले उसमें और डालते रहें |  ऐसा करने से कुंभ में बैठा उनका वो ग्रह  बहुत स्ट्रॉन्ग होगा और अच्छा फल करेगा| कुंभ राशि के जातकों को चाहिए  के उनके पास जो भी हुनर हो  ,या जो भी विद्या है,  उसे दूसरों  को  बांटना है |  जितना बाटेंगे उतना ही बढ़ेगा , इन जातकों को किसी को कुछ देने के बदले में कुछ पाने की जा मिलने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए क्योंकि इनको अपना दिया हुआ वापिस  नहीं मिलता | अगर कुंभ राशि में शुक्र हो तो किसी को पैसा उधार उतना ही दें , जितना फिर आप उसे मांगेंगे नहीं , क्योंकि आपका दिया हुआ पैसा वापस नहीं मिलेगा|  यह राशि देने की है, पानी की नहीं | 
  • इन जातकों को शनिवार के दिन अपने शरीर पर सरसों  के  तेल की मालिश जरूर करनी चाहिए ,यह इनके लिए बहुत अच्छा रहेगा ,खासकर  जितनी देर इन पर साढ़ेसाती चल रही है तब तक तो जरुरी है | 
  • 2024 के लिए कुंभ राशि वालों के लिए उपाय
  • क्योंकि इस समय शनि कुंभ राशि में गोचर कर रहा है,और  कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है  इसलिए कुंभ राशि के जातकों को या  तो अपना काम बदलना होगा  ,या  फिर अपने काम में ट्रैवलिंग को इंवॉल्व करना होगा  ,नहीं तो उनको अपने काम के वजह से मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा ,कुंभ राशि के जो जातक ,खाने का काम  ,टूर ट्रैवलिंग का काम  ,मनोवैज्ञानिक ,मानसिक बीमारियों का इलाज करने वाले डॉक्टर ,दूध का काम करने वाले  ,पानी से संबंधित , कोल्ड ड्रिंक्स ,अदि चीजों का   काम करने वाले  लोगों के लिए 2024 अच्छा रहेगा  |  कुंभ राशि के जातकों पर इस समय साडेसाती चल रही है  कुंभ राशि के जातक ,जो कारोबारी  ,बिजनेसमैन ,या  नौकरी पेशा लोग हैं ,उनकोअपने काम के स्थान  पर जाने के  लिए कुछ ट्रैवलिंग करके जाना चाहिए  | अगर किसी का  कारोबारी  स्थान, दुकान या नौकरी की जगह  ,घर से नजदीकी है ,तब भी उसे थोड़ा घूम करअपने स्थान पर जाना चाहिए  तब उनको  परेशानी नहीं होगी |  ऊपर जो उपाय लिखा हैवह इन जातकों को जरूर करना चाहिए,  उनको   बहुत  फायदा मिलेगा | 

निष्कर्ष:

  • कुंभ राशि के जातकों को अपनी उदारता, सहानुभूति, और अद्भुत विचारशीलता के लिए पहचाना जाता है।
  • इन्हें सामाजिक सुधार और मानव सेवा में योगदान करने का आदर्श बनाने का कार्य मिल सकता है।

यह सभी विशेषताएं व्यक्तिगत होती हैं और व्यक्ति के अनुसार भिन्न हो सकती हैं। ज्योतिष एक आध्यात्मिक दृष्टिकोण से होता है और इसे मात्र एक दृष्टिकोण के रूप में ही लेना चाहिए, जिससे हम अपने जीवन को सही दिशा में मोड़ सकते हैं।

 

 

3 thoughts on “2024  में कुंभ राशि के जातकों के लिए उपाय,स्वामी शनि ,उनका स्वभाव,गुण ,कारोबार बीमारियां,|”

Leave a Comment