अष्टम भाव [अष्टम घर 8th house ] से क्या-क्या देखा जाता है ?
For Consultation Contact +91 94652 11371 [ Whats App Only ] Madan Kishore Fee Rs 500
अष्टम भाव [ आयु स्थान ]
काल पुरुष कुंडली में अष्टम भाव में वृश्चिक राशि आती है, जिसका स्वामी मंगल ग्रह है,| अष्टम भाव पर वृश्चिक राशि और मंगल ग्रह का प्रभाव पूरी तरह से देखा जाता है | अष्टम भाव आयु का भाव भी है और इससे जातक की मृत्यु किस ढंग से होगी उसका भी पता अष्टम भाव से लगाया जा सकता है |
अष्टम भाव से देखे जाने वाले शरीर के हिस्से |
अष्टम भाव से जातक का बाहरी लिंग ,गुदा द्वार ,नितंब ,और अंतरपुंछ देखी जाती है |
अष्टम भाव से देखे जाने वाले कार्य |
1 काल पुरुष कुंडली में अष्टम भाव में वृश्चिक राशि आती हैं ,जो के जल तत्व की राशि है ,इसलिए जातक का मल मूत्र की उत्सर्जन क्रिया और उससे जुड़ी सारी समस्याएं अष्टम भाव से ही देखी जाती हैं, क्योंकि वृश्चिक राशि एक विषैली और गुप्तता को दर्शती है इसलिए इस भाव से छुपकर कार्रवाई करना ,साजिश रचना ,छुपी योजनाएं, प्यार के छुपे मामले, दुर्घटना ,ऑपरेशन ,शरीर का जलना ,औरतों के लिए गर्भपात ,किसी का शरीर पर हमला करना, मारपीट, डिप्रेशन, परेशानी,विभ विचार और महिलाओं को मासिक धर्म में तकलीफ ,इसी भाव से देखी जाती है|
2 इसी भाव से हर तरह का स्ट्रेस ,अचानक होने वाली घटनाएं, एक्सीडेंट ,अचानक लाभ या अचानक नुकसान, नैतिकता का पतन, अपमान, भाग्य की हानि और विरासत में मिलने वाली जायदाद और धन | अष्टम भाव से आयु देखी जाती है, इस स्थान मृत्यु स्थान भी कहा गया है , मगर इस स्थान से मृत्यु के समय शरीर की स्थिति और मृत्यु के कारण की जानकारी मिलती है | इस भाव से हर तरह के दुख देने वाली घटनाओं का अनुभव होता है, इस कारण इस भाव को ना कामयाबीऔर बद किस्मती का भंडार भी कहा जाता है |
3 इस अष्टम भाव से धन भी प्राप्त होता है, मगर उसके पीछे कोई ना कोई दुख दर्द छुपा होता है, वेदना होती है, या किसी चीज का त्याग करना पड़ता है ,यह गेन विद पेन का है, इस भाव से घड़ा भर दुःख के बाद ,छोटा सा धन लाभ मिलता है, जैसे घर के माता-पिता की मृत्यु के बाद बारिस के तौर पर धन का मिलन, जा जायदाद का मिलन ,जा नौकरी छुटने के बाद पीएफ, जां ग्रेच्युटी का मिलना, या किसी तरह से शरीर के किसी हिस्से के बेकार हो जाने के बाद इंश्योरेंस से उसकी भरपाई के एवज में कुछ पैसे का मिलना और इस भाव से शादी के बाद मिलने वाला दहेज भी देखा जाता है ,अगर देखा जाए तो यह भी एक अपमान का कारण ही है|
अष्टम भाव से देखी जाने वाली अन्य बातें |
अष्टम भाव में वृश्चिक राशि आती है जिसका स्वामी मंगल है वृश्चिक राशि गुप्तता की राशि है, इस कारण इस भाव से गुप्तता से जुड़ा पुलिस विभाग, जासूसी विभाग,ऑडिट डिपार्टमेंट, इंटेरोगेशन सेंटर , फायर ब्रिगेड, फायर ब्रिगेड दल, गुप्त स्थान ,गटर ,सीवरेज के पाइप, सफाई विभाग, सर्जरी के डॉक्टर, किस तरह की सर्जरी ,सरजन , जलाद , हर तरह की जहरीले चीज, जहरीले दवाएं, जहरीले जानवर, मृत्यु दर्ज करने वाला दफ्तर, मारपीट, किसी तरह के दंगे ,भाग्य की असफलता ,अचानक लाभ या अचानक नुकसान, स्लॉटर हाउस ,जानवरों को हलाल करने के स्थान ,अमानवीय सजा देने के केंद्र ,साथ ही हथियार ,बंदूक, बम और हर तरह की विस्फोटक सामग्री इस अष्टम भाव से देखी जाती है |
इसी अष्टम भाव से जातक के संबंधित लोगों को मिलने वाले फल |
1 जातक की कुंडली के इस अष्टम भाव से उस जातक के छोटे भाई बहनों के स्वास्थ्य में बीमारी, छोटे भाई बहनों की नौकरी, उनका धन कमाना और उनका किसी तरह का कर्ज लेना, इसी भाव से देखा जा सकता है | इसी अष्टम भाव से जातक की मां की नौकरी में बदलाव ,उसका स्वास्थ्य ,जातक की संतान के शिक्षा, उनके मन की स्थिति, संतान का घर और वाहन का खरीदना ,|
2 इसी भाव से जातक के पति या पत्नी या पार्टनर का धन कमाना, उसके पास इकट्ठा किया हुआ धन, उसके बैंक अकाउंट, पति-पत्नी के एफडीआर ,उनके गहने , वगैरा देखे जाते हैं | इसी अष्टम भाव से उसके पिता को होने वाला नुकसान ,पिता का अस्पताल में दाखिल होना पिता की मृत्यु का कारण, पिता को मोक्ष जैसी बातें भी देखी जा सकती हैं | इसी अष्टम भाव से जातक के बड़े भाई बहन और दोस्तों की प्रमोशन, और उनका मान सम्मान और उनकी सरकारी नौकरी के बारे में भी देखा जा सकता है |
इसी अष्टम भाव से मिलने वाले विरोधी फल क्या-क्या होते हैं?
कुंडली का अष्टम भाव नवम भाव का व्यय स्थान होता है, इस कारण नवम भाव से देखी जाने वाली उच्च शिक्षा ,ईश्वर के प्रति लगाओ ,धर्म-कर्म ,पिता और गुरु और दूर की यात्रा अदि के मामले में इसी भाव के कारण विरोधी फल का सामना करना पड़ता है | और उसे उच्च शिक्षा में अनुसंधान में अड़चने आती हैं ,यात्रा में कई तरह की मुश्किल, असफलताएं मिलती हैं | अष्टम भाव मजबूत होने के कारण ईश्वर के प्रति श्रद्धा नहीं होगी पिता और गुरु से भी संबंध अच्छे नहीं होंगे यह भी देखा जा सकता हैऔर समाज में किसी भी तरह की बदनामी भी इसी भाव से देखी जा सकती है | इसी अष्टम भाव से घर में बाथरूम, शौचालय ,ड्रेनेज पाइप ,वगैरा देखे जा सकते हैं|
किसी देश या राज्य की कुंडली के अष्टम भाव से क्या-क्या देखा जा सकता है ?
किसी देश या राज्य की कुंडली में अष्टम भाव से उस देश में होने वाले गुंडागर्दी ,छुपी साजसे, अचानक होने वाली घटना, दुर्घटना और देश में फैलने वाली अराजकता, नेताओं के हत्या, युद्ध ,और साहूकारों से हफ्ता वसूली और उस देश में होने वाले विस्फोटक, ब्लास्ट, और उस देश में होने वाली वे वक्त की मृत्यु भी उस देश की कुंडली के अष्टम भाव से देखी जा सकती है |